कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली चावल? ऐसे करें पहचान


Princy Sharma
2025/09/08 14:00:46 IST

चावल

    आजकल मार्केट में नकली चावल असली जैसे ही दिखते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं. जानिए असली और नकली चावल पहचानने के आसान तरीके:

Credit: Pinterest

पानी टेस्ट करे

    चावल को पानी में डालें. अगर चावल तैरने लगे तो समझिए वो नकली है.

Credit: Pinterest

जलाकर देखें

    असली और नकली का पता लगाने के लिए थोड़े चावल जलाएं. अगर प्लास्टिक जैसी गंध आए तो वो नकली है.

Credit: Pinterest

उबलते पानी टेस्ट

    सबसे पहले चावल उबालें. अगर पानी पर प्लास्टिक जैसी लेयर दिखे तो वह नकली है.

Credit: Pinterest

तेल टेस्ट करें

    गर्म तेल में चावल डालें. अगर पॉपकॉर्न जैसा फूल जाए तो नकली है.

Credit: Pinterest

कीड़ों का असर

    असली चावल पर समय के साथ कीड़े लग सकते हैं, नकली चावल पर कभी कीड़े नहीं लगते.

Credit: Pinterest

दाम पर ध्यान दें

    असली चावल की कीमत मार्केट के हिसाब से होती है. अगर बहुत सस्ते दाम पर मिल रहा है तो शक करें.

Credit: Pinterest
More Stories