
अगर ये लक्षण हैं तुरंत कराएं जांच, हो सकता है लिंग कैंसर
Sagar Bhardwaj
2024/05/09 22:22:34 IST

तेजी से बढ़ रहे मामले
लिंग कैंसर बहुत ही दुर्लभ बीमारी है लेकिन दुनिया में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
Credit: Freepik
ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले
स्टडी के मुताबिक ब्राजील में हर एक लाख में से 2.1 लोगों को कैंसर है.
Credit: Freepik
काटने पड़े 6500 लोगों के लिंग
पिछले एक दशक में लिंग कैंसर के कारण 6500 से अधिक लोगों के लिंग काटने पड़े हैं.
Credit: Freepik
लिंग कैंसर के लक्षण
लिंग कैंसर की शुरुआत अक्सर ऐसे घाव से होती है जो ठीक ही नहीं होता और इससे एक बदबूदार रिसाव होता रहता है.
Credit: Freepik
क्या मरीज हो सकता है ठीक
लिंग कैंसर का पता जल्दी चलने पर रेडियोथेरेपी या फिर कीमोथेरेपी से मरीज को ठीक किया जा सकता है.
Credit: Google
लिंग कैंसर के कारण
पेनिस के आगे की चमड़ी का मोटा होना और धूम्रपान मुख्य कारण.
Credit: Google
साफ सफाई
पेनिस की साफ-सफाई का ख्याल ना रखना.
Credit: Freepik
ऐसे करें लिंग की सफाई
लिंग की चमड़ी को हटाकर इसकी ठीक से साफ सफाई न करने से लिंग कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
Credit: Google