विदेश घूमने के लिए ये हैं सबसे सस्ती और खूबसूरत जगहें


Babli Rautela
2025/11/26 13:50:16 IST

किफायती विदेश यात्रा

    कम बजट में इंटरनेशनल ट्रैवल अब पहले से कहीं आसान हो गया है और भारतीय यात्रियों के लिए कई नए विकल्प खुल चुके हैं.

Credit: Pinterest

फ्लाइट रेट और वीजा रूल्स

    सस्ती फ्लाइट्स और आसान एंट्री ने विदेश जाना पहले से किफायती बना दिया है.

Credit: Pinterest

प्लानिंग से खर्च

    थोड़ी पहले से बुकिंग और फ्लेक्सिबल ट्रैवल डेट्स बजट को काफी हद तक कंट्रोल कर देती हैं.

Credit: Pinterest

नेपाल

    हिमालयी नजारे और सांस्कृतिक आकर्षण नेपाल को सबसे सस्ती और आसान ट्रिप बनाते हैं.

Credit: Pinterest

भूटान

    कम खर्च के साथ भूटान की प्राकृतिक खूबसूरती और संस्कृति यात्रियों को एक अलग शांति देती है.

Credit: Pinterest

श्रीलंका

    भारत से छोटी फ्लाइट श्रीलंका को बीच, लोकल फूड और कल्चर के लिए बेस्ट बजट ऑप्शन बनाती है.

Credit: Pinterest

थाईलैंड

    कम कीमत में शॉपिंग, स्ट्रीट फूड, नाइटलाइफ़ और बीच, थाईलैंड को भारतीयों का फेवरेट बनाते हैं.

Credit: Pinterest

वियतनाम

    सस्ती लोकल ट्रांसपोर्ट और खूबसूरत दृश्य वियतनाम को बजट ट्रैवलर्स की पहली पसंद बना रहे हैं.

Credit: Pinterest

बाली

    हरे-भरे नजारों वाला बाली दोस्तों और कपल्स के लिए कम बजट में एक शानदार एस्केप है.

Credit: Pinterest

मलेशिया

    कुआलालंपुर से लेकर लैंगकावी तक, मलेशिया किफ़ायती ट्रैवल और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों देता है.

Credit: Pinterest
More Stories