सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए 6 बेस्ट मॉर्निंग ड्रिंक्स


Shanu Sharma
14 Jan 2026

स्किन डिहाइड्रेटेड

    सर्दियों की सुबहें कोहरे, ठंडी हवाओं और कम नमी से भरी होती हैं, जिससे स्किन डिहाइड्रेटेड, रूखी और बेजान हो जाती है.

अंदर से पोषण

    अच्छी खबर ये है कि कुछ सिंपल मॉर्निंग ड्रिंक्स से आप स्किन को अंदर से पोषण दे सकती हैं. ये ड्रिंक्स एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और हाइड्रेशन से भरपूर होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग, मुलायम और एकसमान टोन देते हैं.

गर्म नींबू पानी

    सुबह सबसे पहले गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पिएं. ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है, डिटॉक्स करता है और पोर्स साफ करके नैचुरल ग्लो लाता है.

आंवला पानी

    रात भर आंवले को पानी में भिगोकर सुबह पिएं. आंवले में भरपूर विटामिन C कोलेजन बढ़ाता है, स्किन को चमकदार बनाता है और ठंड से होने वाले नुकसान से बचाता है.

हल्दी पानी

    गर्म पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पिएं. ये सूजन कम करता है, स्किन टोन सुधारता है और बेदाग विंटर ग्लो देता है.

भिगोए हुए बादाम का पानी

    रात भर बादाम भिगोकर सुबह पीसकर पानी सहित पिएं. ये स्किन को गहराई से पोषण देता है, रूखेपन को दूर करता है और मुलायम बनाता है.

कमरे के तापमान पर नारियल पानी

    ताजा नारियल पानी सुबह पिएं. इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स से भरपूर ये स्किन को हाइड्रेट रखता है और सूखे मौसम में भी ग्लो बनाए रखता है.

अदरक-सौंफ हर्बल चाय

    अदरक और सौंफ की हर्बल चाय सुबह पिएं. ये शरीर को गर्म रखती है, पाचन सुधारती है और स्किन को हेल्दी ग्लो देती है.

चमकदार और मुलायम स्किन

    इनमें से कोई भी एक ड्रिंक रोज सुबह अपनाएं. ये न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि बाहरी क्रीम्स से ज्यादा असरदार तरीके से चमक लाते हैं. साथ में हेल्दी डाइट और जेंटल स्किनकेयर रखें, तो सर्दियों में भी आपकी स्किन चमकदार और मुलायम रहेगी!

More Stories