मनी प्लांट के पत्ते नहीं पड़ेंगे काले, बस फॉलो करें ये टिप्स
Princy Sharma
10 Jan 2026
मनी प्लांट
क्या आपका मनी प्लांट के पत्ते काले पड़ रहे हैं? अगर हां, तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर चमकदार पत्ते पा सकते हैं.
जड़ों की जांच करें
अगर आपके मनी प्लांट के पत्ते काले पड़ रहे हैं तो इसे गमले से बाहर निकालें और जड़ों की जांच करें. किसी भी सड़ी हुई या खराब जड़ को काट दें.
ठीक से दोबारा लगाएं
अच्छे ड्रेनेज वाले साफ गमले और ढीली मिट्टी का इस्तेमाल करें. इससे पानी जमा होने से बचने में मदद मिलती है और जड़ों को सांस लेने की जगह मिलती है.
सही तरीके से पानी दें
तभी पानी दें जब मिट्टी की ऊपरी 2 इंच परत सूखी हो. ज्यादा पानी देना काले पत्तों का एक आम कारण है.
तेज मौसम से बचाएं
पौधे को ठंडी हवा और तेज धूप से दूर रखें. इसे गर्म, हवा रहित जगह पर रखें जहां सीधी धूप न आती हो.
पत्ते साफ करें
धूल और कीड़ों को हटाने के लिए पत्तों को गीले कपड़े से धीरे-धीरे पोंछें. अगर कीड़े दिखें, तो नीम के तेल का स्प्रे करें.
खाद का यूज करें
पौधे को हर 4-6 हफ्ते में बैलेंस्ड फर्टिलाइजर (जैसे 20-20-20) दें. ज्यादा खाद देने से बचें, क्योंकि यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.