मिलावटी शहद खरीदकर बेवकूफ न बनें! ऐसे करें असली की पहचान
Princy Sharma
2025/10/28 17:11:53 IST
शहद
शहद को एक नेचुरल दवा माना जाता है. यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.
Credit: Pinterestगुण
शहद में प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन, एंजाइम और मिनरल होते हैं जो इसे पूरी तरह से हेल्थ बूस्टर बनाते हैं.
Credit: Pinterestअसली शहद की पहचान
लेकिन दिक्कत यह है बाजार नकली और मिलावटी शहद से भरा है. इसलिए यह जरूरी है कि इस्तेमाल करने से पहले यह देख लें कि आपका शहद शुद्ध है या नहीं.
Credit: Pinterestअंगूठे से टेस्ट
अपने अंगूठे पर शहद की एक छोटी बूंद डालें. अगर यह तेजी से फैलता है या बह जाता है, तो यह नकली है. अगर यह गाढ़ा रहता है और आसानी से नहीं निकलता है, तो यह शुद्ध शहद है.
Credit: Pinterestपानी से टेस्ट
एक गिलास पानी लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. अगर शहद तुरंत घुल जाए, तो वह नकली है. अगर वह नीचे जाकर बैठ जाए, तो वह शुद्ध है. असली शहद का टेक्सचर गाढ़ा होता है इसलिए आसानी से नहीं मिलता.
Credit: Pinterestविनेगर टेस्ट
एक चम्मच विनेगर पानी में शहद की कुछ बूंदें मिलाएं. अगर आपको झाग या बुलबुले दिखें, तो आपका शहद मिला हुआ या नकली है. शुद्ध शहद कभी इस तरह रिएक्ट नहीं करेगा.
Credit: Pinterestहीट टेस्ट
शहद में एक माचिस डुबोएं और उसे जलाने की कोशिश करें. अगर वह जल जाए या आग पकड़ ले, तो इसका मतलब है कि उसमें चीनी या केमिकल मिलाए गए हैं. शुद्ध शहद आसानी से नहीं जलता.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest