चेहरे पर सीधे नींबू लगाना सही या गलत?
Babli Rautela
2025/05/28 15:41:36 IST
नींबू के पोषक तत्व
नींबू में विटामिन सी, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं.
Credit: Social Mediaस्किन के लिए नींबू के फायदे
विटामिन सी स्किन को चमकदार बनाता है और कोलेजन बढ़ाता है, लेकिन सीधे लगाना नुकसानदेह है.
Credit: Social Mediaनींबू को डायरेक्ट लगाने का नुकसान
नींबू को चेहरे पर सीधे लगाने से जलन और रैशेज हो सकते हैं.
Credit: Social Mediaसिट्रिक एसिड का असर
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा की सतह को नुकसान पहुंचा सकता है.
Credit: Social Mediaफाइटोफोटो डर्मेटाइटिस का खतरा
नींबू लगाकर धूप में निकलने से काले दाग या छाले हो सकते हैं, जिसे लाइम डिजीज कहते हैं.
Credit: Social Mediaस्किन का सूखापन
नींबू त्वचा के नेचुरल ऑयल्स सोख लेता है, जिससे त्वचा रूखी और फ्लेकी हो सकती है.
Credit: Social MediapH बैलेंस पर प्रभाव
नींबू का pH 2 स्किन के 5.5 pH को बिगाड़ सकता है, जिससे एक्ने और सेंसिटिविटी बढ़ती है.
Credit: Social Mediaसही तरीके से करें उपयोग
नींबू को शहद या दही जैसे तत्वों के साथ मिलाकर लगाएं, ताकि नुकसान न हो.
Credit: Social Mediaसावधानी है जरूरी
नींबू के फायदे पाने के लिए इसे हमेशा पतला करके और पैच टेस्ट के बाद इस्तेमाल करें.
Credit: Social Media