India Daily Webstory

असली और नकली अल्फांसो आम की कैसे करें पहचान? यहां जानें तरीका


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/05/19 16:40:05 IST
अल्फांसो आम

अल्फांसो आम

    गर्मियों का मौसम आते ही आमों का स्वाद और खुशबू हवा में फैल जाती है. इस मौसम का सबसे पॉपुलर और स्वादिष्ट आम है अल्फांसो.

India Daily
Credit: Pinterest
कैसे करें पहचान?

कैसे करें पहचान?

    हालांकि, बाजार में नकली और असली अल्फांसो आम की पहचान करना मुश्किल हो सकता है. तो चलिए, हम आपको बताते हैं कि असली अल्फांसो आम की पहचान कैसे करें.

India Daily
Credit: Pinterest
रंग से पहचानें

रंग से पहचानें

    असली अल्फांसो आम का रंग सुनहरा-पीला होता है, जिसमें हल्का लाल रंग गालों पर दिखता है. अगर आम का रंग फीका या हरा हो, तो यह असली नहीं हो सकता.

India Daily
Credit: Pinterest
आकार की पहचान

आकार की पहचान

    अल्फांसो आम छोटे से मध्यम आकार का होता है और इसका आकार आमतौर पर अंडाकार या गोल होता है. बहुत बड़े आकार का आम अल्फांसो नहीं हो सकता.

India Daily
Credit: Pinterest
खुशबू से पहचानें

खुशबू से पहचानें

    असली अल्फांसो आम में मीठी और तेज खुशबू होते हैं, जो इसे अन्य आमों से अलग करती है. अगर आम से खुशबू नहीं आ रही या रसायन जैसी गंध आ रही हो, तो यह नकली हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
स्वाद से पहचानें

स्वाद से पहचानें

    असली अल्फांसो का स्वाद गहरा और थोड़ा खट्टा होता है. इसकी त्वचा पतली और नाजुक होती है, जिसमें हल्की झुर्रियां भी होती हैं. अगर स्वाद फीका या बहुत मीठा लगे, तो समझ जाइए कि वह नकली हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
नकली अल्फांसो की पहचान करें

नकली अल्फांसो की पहचान करें

    नकली अल्फांसो आम में कोई खास खुशबू नहीं होती और इसमें कठोरता महसूस होती है. साथ ही, इसका गूदा स्मूद, सख्त और रेशेदार नहीं होता, जिससे यह असली अल्फांसो से अलग पहचान जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
छिलके और बनावट से पहचानें

छिलके और बनावट से पहचानें

    असली अल्फांसो आम के छिलके की बनावट नरम होती है, लेकिन बहुत ज्यादा सख्त नहीं होती. अगर छिलका बहुत कठोर या असामान्य महसूस हो, तो वह आम नकली हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories