
अजब रिवाज.. अगर यहां की शादी तो 3 दिन तक toilet जाना बंद
Priya Singh
2023/10/10 11:55:05 IST

नामुमकिन है
अगर आप बीमार हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर आप ठीक हैं तो आप बिना सूसू और पौटी के एक दिन नहीं रह सकते हैं.

अजीब प्रथा
ऐसा ही प्रथा आज हम आपको बताएंगे जिसको सुनकर आप हैरान होने वाले हैं.

टॉयलेट जाने पर बैन
अगर आप इस देश में शादी करेंगे तो 3 दिन तक आपके टॉयलेट जाने पर बैन लग जाएगा.

इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय
चौकिए मत, इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय में एक प्रथा है जहां दूल्हा-दुल्हन की शादी के बाद 3 दिन तक टॉयलेट नहीं जा सकते हैं.

3 दिन तक शौचालय जाना बैन
अगर वर-वधू शादी के 3 दिन तक शौचालय जाते हैं तो कहा जाता है कि ऐसा करने से वो अशुद्ध हो जाएंगे.

किसी की बुरी नजर
अगर किसी ने ऐसा किया तो यह अपशगुन की निशानी है और इससे किसी एक की मौत भी हो सकती हैं.

किसी की बुरी नजर न लगे
इस रस्म के पीछे एक कारण ये भी है कि ऐसा करने से नवविवाहित को किसी की बुरी नजर भी लग सकती है.

खाना-पानी कम देना
इस प्रथा को आज भी ये समुदाय के लोग काफी मन से निभाते है और इस प्रथा को निभाने के लिए ये लोग दूल्हा-दुल्हन को खाना-पानी भी कम देते हैं.