गीजर फटने से पहले देता है ये 8 खतरनाक संकेत
1. असामान्य आवाजें
अगर गीजर से तेज सीटी, धमाके या अजीब आवाजें आने लगें, तो यह अंदर प्रेशर बढ़ने का संकेत हो सकता है.
2. पानी का जरूरत से ज्यादा गर्म होना
नॉर्मल सेटिंग के बावजूद पानी बहुत ज्यादा गर्म आ रहा है, तो थर्मोस्टेट खराब हो सकता है.
3. गीजर से पानी टपकना
गीजर के नीचे या वाल्व से लगातार पानी गिरना अंदरूनी खराबी का इशारा है.
4. जंग या जले के निशान
गीजर की बॉडी पर जंग, काले या जले हुए निशान खतरे की घंटी हैं.
5. सेफ्टी वाल्व से भाप निकलना
सेफ्टी वाल्व से बार-बार भाप या पानी निकलना ओवरप्रेशर का संकेत है.
6. बार-बार ट्रिप होना
गीजर ऑन करते ही एमसीबी या फ्यूज ट्रिप होना इलेक्ट्रिक फॉल्ट दर्शाता है.
7. तेज बदबू आना
गीजर से जलने या गैस जैसी बदबू आना गंभीर तकनीकी समस्या हो सकती है.
8. पुराना या समय पर सर्विस न होना
कई साल पुराना और बिना सर्विस का गीजर फटने का जोखिम ज्यादा बढ़ाता है.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.