फेवरेट स्वेटर पर उभर आए रोएं? 8 आसान टिप्स में करें नया
Reepu Kumari
2025/11/16 13:05:49 IST
लिंट रोलर का इस्तेमाल
लिंट रोलर स्वेटर पर जमे रोएं सेकंडों में खींच लेता है और कपड़े को साफ लुक देता है.
Credit: GEMINIफैब्रिक शेवर का उपयोग
इलेक्ट्रिक फैब्रिक शेवर रोएं काटकर कपड़े को बिना नुकसान के स्मूद बना देता है.
Credit: Pinterestरेजर से हल्का शेव करें
साधारण रेजर को धीरे-धीरे चलाने से छोटे-छोटे रोएं आसानी से हट जाते हैं.
Credit: Pinterestटेप ट्रिक अपनाएं
चौड़े टेप को स्वेटर पर चिपकाकर खींचें, रोएं तुरंत बाहर आ जाते हैं.
Credit: GEMINIटूथब्रश से साफ करें
एक साफ, नरम टूथब्रश को एक दिशा में चलाएं, रोएं हटकर कपड़ा सुंदर दिखने लगता है.
Credit: Pinterestबारीक कंघी का सहारा
पतली दांतों वाली कंघी स्वेटर पर जमे ऊन को सुलझाकर रोएं नीचे कर देती है.
Credit: GEMINIठंडे पानी में धोएं
ठंडे पानी में हल्का वॉश देने से नया रोएं बनना बंद होता है और स्वेटर की लाइफ बढ़ती है.
Credit: GEMINIउल्टा कर धोएं और सुखाएं
हमेशा स्वेटर को उल्टा करके धोएं और सुखाएं, इससे रोएं बाहर नहीं निकलते.
Credit: GEMINIवॉश में सॉफ्टनर मिलाएं
फैब्रिक सॉफ्टनर ऊन को मुलायम बनाता है और रोएं बनने की समस्या कम हो जाती है.
Credit: GEMINIDisclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest