सर्दी के मौसम में खाएं ये 6 गरमा-गरम मिठाई, मजा होगा दोगुना!


Princy Sharma
18 Nov 2025

सर्दी का मौसम

    सर्दियां शुरू होते ही लोग ट्रेडिशनल स्वीट्स घर पर बनाते हैं जो शरीर को गर्म और इम्युनिटी मजबूत करता है.

गाजर का हलवा

    ताजी लाल गाजर, दूध, घी और चीनी से बनी डिश यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि बहुत पौष्टिक भी है. सर्दियों में इसे गरमागरम खाने से बहुत सुकून मिलता है.

मूंग दाल हलवा

    इसे मूंग दाल को घी में भूनकर, दूध, चीनी और मेवे मिलाकर बनाया जाता है. इसे आमतौर पर शादियों और सर्दियों के त्योहारों में परोसा जाता है. गरमागरम खाने पर इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

रेवड़ी

    गुड़ और तिल से बनी मिठाई पहले यह भारत के लगभग हर रेलवे स्टेशन पर मिलता था. इसकी तेज सुगंध और कुरकुरा स्वाद इसे सर्दियों का एक बेहतरीन नाश्ता बनाते हैं.

गुलाब जामुन

    जब भी मिठाइयों की बात आती है, गुलाब जामुन का नाम सबसे पहले आता है. चीनी की चाशनी में भीगे गरमागरम, मुलायम गुलाब जामुन सर्दियों में और भी स्वादिष्ट लगते हैं.

गजक

    गजक सर्दियों की सबसे पसंदीदा चीज है. इसके साथ ही गुड़ और तिल की चिक्की भी सभी को बहुत पसंद आती है.

मालपुआ

    मैदा, दूध और चीनी की चाशनी से बना मालपुआ बनाई जाती है. गरम दूध या रबड़ी के साथ खाने पर लाजवाब स्वादआता है. सर्दियों के लिए एक बेहतरीन मिठाई.

More Stories