India Daily Webstory

चेहरे की चमक बढ़ा देंगे ये 5 वायरल Skin Care Hacks


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/06/27 15:28:45 IST
स्किन केयर

स्किन केयर

    आजकल सोशल मीडिया पर स्किन केयर हैक्स की बाढ़ सी आ गई है, लेकिन कौन-सा तरीका सच में असरदार है, यह जानना जरूरी है.

India Daily
Credit: Pinterest
5 वायरल स्किन हैक्स

5 वायरल स्किन हैक्स

    हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे वायरल स्किन हैक्स, जो सच में आपके स्किन के लिए चमत्कार कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
आइस-वॉटर डंक

आइस-वॉटर डंक

    बर्फ वाले ठंडे पानी में 10-15 सेकंड तक चेहरा डुबोने से चेहरे की सूजन, लालिमा और थकान कम होती है. स्किन टाइट लगती है और पोर्स भी छोटे नजर आते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
बेसन फेस मास्क

बेसन फेस मास्क

    बेसन, हल्दी और दही/दूध मिलाकर फेस मास्क बनाएं. यह स्किन को हल्का एक्सफोलिएट करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और नेचुरल ग्लो देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
राइस वॉटर टोनर

राइस वॉटर टोनर

    चावल का पानी एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड से भरपूर होता है. इसे चेहरे पर टोनर की तरह लगाएं, इससे स्किन ब्राइट, स्मूद और एक समान टोन में दिखेगी.

India Daily
Credit: Pinterest
ठंडी खीरे की स्लाइस

ठंडी खीरे की स्लाइस

    आंखों पर ठंडी खीरे की स्लाइस रखने से डार्क सर्कल्स और पफीनेस कम होती है. आंखों को ठंडक और रिलैक्सेशन भी मिलता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कच्चा शहद

कच्चा शहद

    शुद्ध शहद को फेस पर लगाने से स्किन मॉइश्चराइज होती है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं. मुंहासों से राहत मिलती है और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग लगती है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories