India Daily Webstory

इन 5 डिशेज के बिना अधूरा है मानसून, खाते हुए लें बारिश का मजा


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/06/01 16:44:10 IST
बारिश का मौसम

बारिश का मौसम

    जब बारिश की बूंदें खिड़की से टकराती हैं और ठंडी हवा आपके घर में आती है, तो यह आपके परिवार के साथ होने और आरामदायक भोजन का आनंद लेने का सही समय है.

India Daily
Credit: Pinterest
डिश

डिश

    चलिए जानते हैं ऐसे स्वादिष्ट डिश जो बारिश के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है.

India Daily
Credit: Pinterest
पाव भाजी

पाव भाजी

    बारिश के मौसम में पाव भाजी का स्वाद अनमोल होता है. मलाईदार बटर और नींबू के टुकड़े के साथ एक प्लेट पाव भाजी का आनंद लें और दिल खुश हो जाएगा.

India Daily
Credit: Pinterest
मैगी

मैगी

    जल्दी बनने वाली, सुकून देने वाली और बदलते स्वादों के साथ मैगी नूडल्स बारिश में बेहतरीन ऑप्शन हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को खाने का मन करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
पकोड़े

पकोड़े

    बारिश के मौसम में प्याज और आलू के पकोड़े के बिना कुछ अधूरा सा लगता है. इनको हरे धनिये की चटनी के साथ खाएं और मसालेदार टच देने के लिए ‘मसाला’ डालें। ये स्वाद और मन को ताजगी देंगे!

India Daily
Credit: Pinterest
समोसा

समोसा

    यह भारतीय घरों में हर किसी का पसंदीदा स्नैक है और बारिश में यह स्वाद का बेहतरीन अनुभव देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
भुट्टा

भुट्टा

    बारिश में ताजे भुट्टे का मजा ही कुछ और है. नींबू का रस, नमक और चुटकी भर लाल मिर्च डालकर इसे और भी स्वादिष्ट बनाएं. इस मस्त स्नैक से बारिश के मजे दोगुने हो जाएंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories