इन 5 डिशेज के बिना अधूरा है मानसून, खाते हुए लें बारिश का मजा
Princy Sharma
2025/06/01 16:44:10 IST
बारिश का मौसम
जब बारिश की बूंदें खिड़की से टकराती हैं और ठंडी हवा आपके घर में आती है, तो यह आपके परिवार के साथ होने और आरामदायक भोजन का आनंद लेने का सही समय है.
Credit: Pinterestडिश
चलिए जानते हैं ऐसे स्वादिष्ट डिश जो बारिश के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है.
Credit: Pinterestपाव भाजी
बारिश के मौसम में पाव भाजी का स्वाद अनमोल होता है. मलाईदार बटर और नींबू के टुकड़े के साथ एक प्लेट पाव भाजी का आनंद लें और दिल खुश हो जाएगा.
Credit: Pinterestमैगी
जल्दी बनने वाली, सुकून देने वाली और बदलते स्वादों के साथ मैगी नूडल्स बारिश में बेहतरीन ऑप्शन हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को खाने का मन करता है.
Credit: Pinterestपकोड़े
बारिश के मौसम में प्याज और आलू के पकोड़े के बिना कुछ अधूरा सा लगता है. इनको हरे धनिये की चटनी के साथ खाएं और मसालेदार टच देने के लिए ‘मसाला’ डालें। ये स्वाद और मन को ताजगी देंगे!
Credit: Pinterestसमोसा
यह भारतीय घरों में हर किसी का पसंदीदा स्नैक है और बारिश में यह स्वाद का बेहतरीन अनुभव देता है.
Credit: Pinterestभुट्टा
बारिश में ताजे भुट्टे का मजा ही कुछ और है. नींबू का रस, नमक और चुटकी भर लाल मिर्च डालकर इसे और भी स्वादिष्ट बनाएं. इस मस्त स्नैक से बारिश के मजे दोगुने हो जाएंगे.
Credit: Pinterest