पेट की गैस से हैं परेशान? तो रात को खाना छोड़ दें ये दाल


Princy Sharma
2025/11/09 16:22:28 IST

पेट में गैस

    कई लोग रात के खाने के बाद बहुत ज्यादा गैस या पेट फूलने की समस्या से जूझते हैं. और इसका कारण शायद आपके द्वारा खाई जाने वाली दाल हो.

Credit: Pinterest

दालें

    कुछ प्रकार की दालें बहुत सेहतमंद होती हैं, लेकिन रात में इन्हें पचाना आपके पेट के लिए मुश्किल हो सकता है. चलिए जानते हैं 5 दालें जिन्हें आपको रात में खाने से बचना चाहिए

Credit: Pinterest

चना दाल

    प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर होने के बावजूद चना दाल रात में पचाना मुश्किल होता है. सोने से पहले इसे खाने से भारीपन, पेट फूलना और गैस हो सकती है.

Credit: Pinterest

लोबिया

    लोबिया फाइबर से भरपूर होता है और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, लेकिन यह रात में आपके पाचन को धीमा कर सकता है. इसे देर से खाने से गैस, अपच और पेट में तकलीफ हो सकती है.

Credit: Pinterest

उड़द दाल

    उड़द दाल प्रोटीन से भरपूर होती है लेकिन पेट के लिए बहुत भारी होती है. इसे रात में खाने से अक्सर गैस, एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या हो जाती है.

Credit: Pinterest

राजमा

    राजमा स्वादिष्ट तो होता है लेकिन पचाने में सबसे मुश्किल दालों में से एक है,खासकर रात में. इसे रात के खाने में खाने से गैस, अपच और पेट में ऐंठन हो सकती है.

Credit: Pinterest

साबुत मूंग दाल

    मूंग दाल आमतौर पर हल्की होती है, लेकिन साबुत संस्करण पचने में ज्यादा समय लेता है. इसे रात के खाने में खाने से आपका पाचन तंत्र सुस्त हो सकता है और पेट फूल सकता है.

Credit: Pinterest
More Stories