कौन हैं पेटल गहलोत? जिन्होंने UN में PM शहबाज को दिए तीखे जवाब


Km Jaya
2025/09/27 12:43:25 IST

कौन हैं पेटल गहलोत?

    पेटल गहलोत भारतीय राजनयिक हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत की ओर से पाकिस्तान को तीखा जवाब दिया.

Credit: @petal_gahlot X account

पेटल गहलोत का मौजूदा पद

    जुलाई 2023 से वह भारत के स्थायी मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी हैं और सितंबर 2024 में उन्हें UN में एडवाइजर की जिम्मेदारी भी मिली.

Credit: @petal_gahlot X account

करियर की शुरुआत

    जून 2020 से जुलाई 2023 तक वह भारत के विदेश मंत्रालय में अंडरसेक्रेटरी रहीं और फिर न्यूयॉर्क चली गईं.

Credit: @petal_gahlot X account

पढ़ाई की शुरुआत

    उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज (2005–2010) से पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी और फ्रेंच लिटरेचर में BA किया.

Credit: @petal_gahlot X account

मास्टर्स इन पॉलिटिकल साइंस

    2010 से 2012 के बीच उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की.

Credit: @petal_gahlot X account

इंटरप्रिटेशन और ट्रांसलेशन की पढ़ाई

    उन्होंने अमेरिका के मिडलबरी इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, मॉन्टेरी से 2018–2020 में लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन और ट्रांसलेशन में मास्टर्स किया.

Credit: @petal_gahlot X account

पाकिस्तान पर करारा वार

    UNGA में गहलोत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को शरण देने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

Credit: @petal_gahlot X account

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

    उन्होंने याद दिलाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक की सेना ने भारत से युद्धविराम की गुहार लगाई थी क्योंकि उनके एयरबेस तबाह हो चुके थे.

Credit: @petal_gahlot X account

TRF और ओसामा का मुद्दा

    गहलोत ने बताया कि पाकिस्तान ने UN सुरक्षा परिषद में TRF को बचाने की कोशिश की और ओसामा बिन लादेन को 10 साल तक शरण दी थी.

Credit: @petal_gahlot X account

भारत का स्पष्ट रुख

    गहलोत ने साफ कहा कि भारत-पाक के बीच मुद्दे सिर्फ द्विपक्षीय तरीके से सुलझेंगे और पाकिस्तान को पहले आतंकवाद रोकना होगा.

Credit: @petal_gahlot X account
More Stories