शेख हसीना से पहले किन नेताओं को मिली मौत की सजा?


Princy Sharma
2025/11/18 14:12:25 IST

शेख हसीना

    बांगलादेश की पूर्व PM शेख हसीना को 17 नवंबर 2025 को मौत की सजा सुनाई गई. उन पर 2024 के छात्र आंदोलन को दबाने के आरोप लगे थे.

Credit: X

इन नेताओं की मिली सजा

    क्या आपको पता है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इतिहास में कई बड़े नेताओं को भी ऐसे ही अपराधों के लिए कठोर सजा मिली है.

Credit: X

जुल्फिकार अली भुट्टो (पाकिस्तान)

    पाकिस्तान के पूर्व PM जुल्फिकार अली भुट्टो पर सैन्य शासन ने उन पर हत्या की साजिश का केस लगाया. 1979 में रावलपिंडी में फांसी. आज भी केस विवादित माना जाता है.

Credit: Pinterest

मुअम्मर गद्दाफी (लीबिया)

    मुअम्मर गद्दाफी ने तेल की कमाई देश को अमीर बनाया, लेकिन विरोधियों को कुचलते रहे. 2011 में अरब स्प्रिंग में भारी विद्रोह किया. NATO की मदद से विद्रोही सफल बिना मुकदमे के भीड़ ने पकड़कर मार डाला.

Credit: Pinterest

सद्दाम हुसैन

    इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन पर अपने लोगों पर जुल्म, कुर्दों पर केमिकल अटैक जैसे आरोप लगे थे. फिर 2006 में दजैल नरसंहार के लिए फांसी की सजा सुनाई गई. फांसी का वीडियो भी लीक हुआ.

Credit: Pinterest

विदकुन क्विस्लिंग (नॉर्वे)

    WWII में नाजियों के साथ विदकुन क्विस्लिंग मिल गए. अपने देश को ही जर्मनी से कब्जा करवाया. 1945 में राजद्रोह के लिए फांसी मिली.

Credit: X

निकोलस चाउशेस्कु (रोमानिया)

    निकोलस चाउशेस्कु ने जनता को गरीबी में रखा लेकिन खुद शाही जीवन जिया. फिर भ्रष्टाचार और अपराधों में दोषी पाया गया और 25 दिसंबर 1989 को गोली मार दी गई.

Credit: X

चार्ल्स टेलर (लायबेरिया)

    चार्ल्स टेलर ने गृहयुद्ध छोड़ा जिससे हजारों की मौतें हो गई. ब्लड डायमेंड का बेचकर हथियार खरीदें. 2012 में अंतरराष्ट्रीय अदालत ने 50 साल की सजा सुनाई.

Credit: Pinterest
More Stories