Nimisha Priya Case: कौन है निमिषा प्रिया जिसे अगले हफ्ते यमन में दी जाएगी फांसी?
Km Jaya
2025/07/09 13:07:39 IST
कौन हैं निमिषा प्रिया?
केरल की पलक्कड़ जिले की रहने वाली 37 वर्षीय भारतीय नर्स, जो यमन में काम करने गई थीं. प्रिया 2011 में नौकरी के सिलसिले में यमन के सना शहर गई थीं और वहीं पर एक मेडिकल क्लिनिक शुरू किया.
Credit: Social Mediaपरिवार लौट आया भारत
2014 में उनके पति और बेटी वित्तीय संकट व गृहयुद्ध के कारण भारत लौट आए, जबकि प्रिया वहीं रहीं.
Credit: Social Mediaक्लिनिक पार्टनर बना शोषक
प्रिया ने तालाल अब्दो महदी नामक यमनी नागरिक के साथ मिलकर क्लिनिक खोला, लेकिन बाद में वह प्रिया के खिलाफ हिंसक हो गया.
Credit: Social Mediaझूठी शादी और जबरन नियंत्रण
महदी ने फर्जी विवाह दस्तावेज तैयार किए और प्रिया का पासपोर्ट जब्त कर लिया, साथ ही उन पर ड्रग्स के जरिए नियंत्रण रखा.
Credit: Social Media2017 में हुई हत्या
प्रिया ने अपने पासपोर्ट को वापस पाने के लिए महदी को बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन दवा की ज्यादा मात्रा से उसकी मौत हो गई.
Credit: Social Mediaशव को ठिकाने लगाने की कोशिश
स्थानीय महिला हनान की मदद से शव को टुकड़े-टुकड़े कर पानी की टंकी में फेंका गया. यह बात सामने आते ही मामला उजागर हो गया.
Credit: Social Media2020 में मौत की सजा
यमनी अदालत ने 2020 में प्रिया को मौत की सजा सुनाई, जिसे 2023 में हूती प्रशासन की सर्वोच्च अदालत ने बरकरार रखा.
Credit: Social Mediaभारत सरकार की कोशिशें जारी
भारत सरकार लगातार यमन से बातचीत कर रही है, लेकिन हूती प्रशासन से औपचारिक राजनयिक संबंध न होने के कारण मुश्किलें आ रही हैं.
Credit: Social Media16 जुलाई को संभावित फांसी
अब फांसी की तारीख 16 जुलाई तय है, और प्रिया सना की जेल में आखिरी फैसले का इंतजार कर रही हैं.
Credit: Social Media