
कौन हैं पंचेन लामा जिसे चीन ने दलाई लामा के खिलाफ चुना?
Km Jaya
2025/07/08 15:41:54 IST

असली पंचेन कौन?
दलाई लामा ने छह साल के गेदुन चोक्यी न्यिमा को पंचेन माना था.
Credit: Social Media
गुमशुदा बच्चा
गेदुन को पहचान के बाद चीन ने गायब कर दिया, अब तक नहीं मिले.
Credit: Social Media
चीन की दलील
बीजिंग कहता है कि सभी पुनर्जन्म चीनी कानूनों के तहत होने चाहिए.
Credit: Social Media
दलाई लामा का दावा
दलाई लामा ने कहा – उत्तराधिकारी का चयन सिर्फ गदेन फोडरंग ट्रस्ट करेगा.
Credit: Social Media
'स्वतंत्र भूमि' में जन्म
दलाई लामा ने संकेत दिया कि अगला जन्म चीन से बाहर होगा.
Credit: Social Media
नोरबू की छवि
नोरबू को चीन में धर्म और राष्ट्र के समर्थन में दिखाया जाता है.
Credit: Social Media
राजनीतिक सक्रियता
वह चीनी राजनीतिक बैठकों और सलाहकार निकायों में हिस्सा लेते हैं.
Credit: Social Media
शी जिनपिंग से मुलाकात
हाल में नोरबू ने शी जिनपिंग से मिलकर समर्थन जताया.
Credit: Social Media
तिब्बती पहचान का संघर्ष
यह विवाद धर्म, संस्कृति और आत्मनिर्णय के अधिकार को लेकर है.
Credit: Social Media