कौन हैं हिंदू संत चिन्मय दास जिनकी गिरफ्तारी से बांग्लादेश में बवाल?
Gyanendra Sharma
2024/11/26 19:58:58 IST
चिन्मय दास गिरफ्तार
बांग्लादेश इस्कॉन के प्रवक्ता चिन्मय दास को गिरफ्तार कर लिया. इससे देश में बवाल मचा हुआ है.
Credit: Social Mediaहवाई अड्डे से हुए गिरफ्तार
चिन्मय दास को ढाका के हजरज शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था.
Credit: Social Mediaराष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप
दास पर बांग्लादेश के राष्ट्र ध्वज को अपमानित करने के आरोप हैं.
Credit: Social Mediaकौन हैं चिन्मय दास?
चिन्मय दास चटगांव से संचालित होने वाले पुंडरिक धाम का नेतृत्त्व करते हैं.
Credit: Social Mediaइस्कॉन के प्रवक्ता
दास इस्कॉन के प्रवक्ता के तौर भी जाने जाते हैं. उनके अनुयायी पूरे देश में हैं.
Credit: Social Mediaअल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए मुखर
वे बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकार को लेकर काफी मुखर रहे हैं.
Credit: Social Mediaहिंदूओं के लिए उठा रहे आवाज
शेख हसीना की सरकार जाने के बाद उन्होंने हिंदूओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की जोर-शोर से निंदा की है.
Credit: Social Media