किम जोंग उन के 8 खुफिया महल


Reepu Kumari
09 Jan 2026

दुनिया से छिपे 8 महल

    नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के पास 8 गुप्त महल हैं, जो आम लोगों की नजर से दूर हैं.

लोकेशन सिर्फ खास लोगों को पता

    इन महलों का पता सिर्फ चुनिंदा सुरक्षा अधिकारियों और करीबी टीम को मालूम है.

कुमसुसान पैलेस – राजधानी का महल

    प्योंगयांग स्थित कुमसुसान पैलेस को किम इल सुंग का मकबरा भी कहा जाता है.

सभी बंगले राजधानी के बाहर

    पूर्व बॉडीगार्ड ली यंग-कुक के अनुसार, 8 बंगले शहर से बाहर बने हैं.

रूसी फोटोग्राफर ने देखा आलीशान विला

    वैलेरी शरीफुलिन की तस्वीरों में बड़ा गार्डन और लग्जरी सुविधाओं वाला महल दिखा था.

भारी सुरक्षा घेरा

    इन महलों के चारों ओर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी 24×7 तैनात रहते हैं.

फोटो लेना सख्त मना

    महलों की तस्वीर खींचना कानूनन प्रतिबंधित है, आम नागरिक पास भी नहीं जा सकते.

सैन्य ताकत दिखती, निजी जीवन नहीं

    किम अपनी मिसाइलों और सेना की झलक दिखाते हैं, लेकिन घर की जानकारी नहीं.

डिस्क्लेमर

    यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. India Daily इसकी पुष्टि नहीं करता है.

More Stories