किसी भी वक्त हो सकता है ईरान पर हमला! ट्रंप ने दिए ये 5 बड़े संकेत


Km Jaya
14 Jan 2026

ईरान में हिंसक विद्रोह तेज

    ईरान में पिछले दो हफ्तों से जनता का विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है. सरकारी कार्रवाई में अब तक हजारों लोगों की मौत की खबर है.

2571 मौतों का सरकारी दावा

    एक ईरानी अधिकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 2571 लोग मारे गए हैं. वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका जताई जा रही है.

HRANA की चौंकाने वाली रिपोर्ट

    मानवाधिकार संगठन HRANA ने 2403 प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि की है. इसमें 12 बच्चों की मौत भी शामिल बताई गई है.

आज पहली फांसी का ऐलान

    26 वर्षीय इरफान सोल्टानी को एक हफ्ते में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दी गई. बुधवार को फांसी दिए जाने की खबर है.

ट्रंप की खुली चेतावनी

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फांसी हुई तो अमेरिका बहुत कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि एंड गेम सिर्फ जीत है.

अमेरिकी नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह

    अमेरिकी विदेश विभाग ने नागरिकों से तुरंत ईरान छोड़ने को कहा है. तुर्किये या आर्मेनिया के रास्ते निकलने की सलाह दी गई है.

मदद रास्ते में है का संकेत

    ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से कहा कि विरोध जारी रखें. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मदद रास्ते में है.

इजरायल और पेंटागन की हलचल

    इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने ईरान पर आपात बैठक बुलाई. पेंटागन ने ट्रंप को सैन्य विकल्पों की जानकारी दी है.

निर्वासित क्राउन प्रिंस से गुप्त मुलाकात

    ट्रंप के विशेष दूत ने रेजा पहलवी से गुप्त बातचीत की. विरोध प्रदर्शनों पर रणनीति पर चर्चा हुई.

इंटरनेट ब्लैकआउट और स्टारलिंक

    ईरान में पांच दिन से इंटरनेट बंद है. एलन मस्क की स्टारलिंक ने मुफ्त इंटरनेट देने की पेशकश की है.

More Stories