24 साल से राज कर रहे बशर अल असद के खिलाफ सीरिया में क्यों हुआ विद्रोह?
Shanu Sharma
2024/12/08 14:52:13 IST
दशकों बाद तख्ता पलट
सीरिया में दशकों बाद एक बार फिर तख्ता पलट हो गया. राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए.
Credit: Social Mediaपरिवार समेत छोड़ा देश
विद्रोहियों ने धीरे-धीरे दमिश्क को पूरी तरह से घेर लिया. जिसके बाद बशर परिवार समेत देश छोड़ कर भाग गए.
Credit: Social Mediaहाफेज अल असद की दूसरी संतान
बशर अल असद सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति हाफेज अल असद की दूसरी संतान हैं. हाफेज ने सीरिया पर 29 सालों तक शासन किया था.
Credit: Social Mediaअलावी समूह के नेता
हाफेज अल असद सीरिया अलावी समूह के नेता थे, उन्होंने बाथ पार्टी को सफलता दिलाई थी.
Credit: Social Mediaराजनीति और सेना में रुचि नहीं
बशर के पांच भाई बहन में से तीन मर चुके हैं. असद शुरु से ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. माना जाता है उन्हें राजनीति और सेना में रुचि नहीं थी.
Credit: Social Mediaबड़े बेटे को बनाना चाहते थे राष्ट्रपति
बशर असद के पिता अपने बड़े बेटे बासेल को भविष्य में सीरिया के राष्ट्रपति बनाना चाहते थे, लेकिन कार दुर्घटना में उनकी मौत के बाद छोटे बेटे बशर असद को सत्ता संभालनी पड़ी.
Credit: Social Mediaसीरियाई सेना में भी हुए शामिल
राष्ट्रपति बनने से पहले बशर सीरियाई सेना में भी शामिल हुए थे और कर्नल के पद तक पहुंचे थे.
Credit: Social Mediaराष्ट्रपति बनाने के लिए संविधान बदला
राष्ट्रपति बनने के बाद बशर के लिए ही संविधान में बदलाव किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति बनने की न्यूनतम उम्र 40 से 34 की गई, क्योंकि बशर की उम्र उतनी ही थी.
Credit: Social Mediaबशर के परिवार में कौन-कौन?
बशर ने 2000 में ब्रिटिश नागरिक अजमा अखरास से शादी की. उनके दो बेटे और एक बेटी है. वे पूरी तरह अलावी मुस्लिम हैं और दो बार हज की यात्रा भी कर चुके हैं.
Credit: Social Media