बांग्लादेश में बचे हैं बस इतने हिंदू, आंकड़ा जान डर जाएंगे आप


Gyanendra Tiwari
2024/01/04 10:23:29 IST

1971 में बना बांग्लादेश

    भारत की मदद से 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश एक नया राष्ट्र बना.

घट रही हिंदू आबादी

    बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है. वहां, हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा भी बढ़ गई है.

1901 का डाटा

    1901 के डाटा की बात करें जब भारत में अंग्रेजी हुकूमत थी तब बांग्लादेश में 33 फीसद हिंदू और 66 प्रतिशत मुस्लिम आबादी थी.

1951 में बदल गया आंकड़ा

    1951 में यह आंकड़ा बदला. हिंदू आबादी 22 फीसदी पर आ गई. इस समय बांग्लादेश पाकिस्तान का हिस्सा था.

1971में कम हुई हिंदू आबादी

    1971 में हुई जंग के बाद बांग्लादेश आजाद हुआ. इस वक्त तक यहां हिंदुओं की आबादी घटकर 13.5 फीसदी पर आ गई थी.

2011 में इतनी रह गई जनसंख्या

    हिंदू आबादी का आंकड़ा धीरे-धीरे और गिरता गया और 2011 में हुई आखिरी जनगणना में बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या 8.5 फीसदी तक आ गई.

वर्तमान समय का आंकड़ा

    रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश में वर्तमान में हिंदू आबादी का आंकड़ा 6 फीसदी तक होने का अनुमान है.

More Stories