जंग के मुहाने पर थाईलैंड? घूमने जा रहे हैं तो जान लें
Reepu Kumari
2025/06/08 15:17:53 IST
1. एशिया में फिर उभरे टकराव के हालात
भारत-पाकिस्तान के बाद अब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद के कारण हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. दोनों देशों ने सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है.
Credit: Pinterest2. एक सैनिक की मौत से भड़का मामला
28 मई को सीमा पर हुई झड़प में एक कंबोडियाई सैनिक की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर उकसावे का आरोप लगाया और सैनिकों की तैनाती तेज कर दी.
Credit: Pinterest 3. थाईलैंड ने कड़ा रुख अपनाया
थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने साफ किया है कि देश की सीमा की सुरक्षा के लिए सैन्य स्थिति को मजबूत करना जरूरी हो गया है.
Credit: Pinterest4. सीमा पर बढ़ी सैन्य हलचल
थाई सेना का दावा है कि कंबोडियाई सैनिक और नागरिक लगातार थाईलैंड की सीमा में घुसपैठ कर रहे हैं. अब सभी सीमा चौकियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
Credit: Pinterest5. कंबोडिया की सफाई और तैयारी
कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका देश टकराव नहीं चाहता, लेकिन अगर हमला हुआ तो वे पूरी तैयारी के साथ देश की रक्षा करेंगे.
Credit: Pinterest6. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की एंट्री
कंबोडिया ने चार विवादित सीमा क्षेत्रों को लेकर मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने का फैसला किया है, लेकिन थाईलैंड इसका विरोध कर रहा है.
Credit: Pinterest7. पहले भी हो चुके हैं सीमा विवाद
2008 और 2011 में भी दोनों देशों के बीच सीमा पर झड़पें हो चुकी हैं, जिनमें जानमाल का नुकसान हुआ था. इस बार भी स्थिति गंभीर होती जा रही है.
Credit: Pinterest8. ASEAN की मध्यस्थता फेल
मलेशिया के प्रधानमंत्री और ASEAN अध्यक्ष ने शांति के प्रयास किए, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया.
Credit: Pinterest9. क्या थाईलैंड यात्रा पर असर पड़ेगा?
अगर स्थिति और बिगड़ती है तो थाईलैंड की सीमाओं पर सख्ती बढ़ सकती है, जिससे यात्रा पर असर पड़ सकता है. पर्यटकों को अलर्ट रहना चाहिए और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.
Credit: Pinterest