सऊदी के राजकुमार क्या है'स्लीपिंग प्रिंस' बनने की कहानी?


Babli Rautela
2025/07/20 12:38:08 IST

'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन

    सऊदी अरब के प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल, जिन्हें 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से जाना जाता था, का 36 साल की उम्र में निधन हो गया. 20 साल तक कोमा में रहने के बाद उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली.

Credit: Social Media

पिता का भावुक संदेश

    प्रिंस के पिता, खालिद बिन तलाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अल्लाह की मर्जी में विश्वास के साथ, हम अपने बेटे अल-वलीद के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.'

Credit: Social Media

कैसे बने 'स्लीपिंग प्रिंस'?

    2005 में 15 साल की उम्र में लंदन में एक कार दुर्घटना ने प्रिंस अल-वलीद की जिंदगी बदल दी. गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद वे कोमा में चले गए.

Credit: Social Media

20 साल की कोमा यात्रा

    रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में प्रिंस को वेंटिलेटर और फीडिंग ट्यूब के सहारे रखा गया. उनकी हालत में कभी-कभार हल्की हलचल दिखी, लेकिन होश नहीं लौटा.

Credit: Social Media

पिता का अटूट विश्वास

    प्रिंस खालिद ने डॉक्टरों के लाइफ सपोर्ट हटाने के सुझाव को ठुकराया, यह कहते हुए कि 'जिंदगी अल्लाह की देन है.' उनका विश्वास लोगों के लिए प्रेरणा बना.

Credit: Social Media

सऊदी शाही परिवार से रिश्ता

    प्रिंस अल-वलीद सऊदी अरब के संस्थापक किंग अब्दुलअजीज के परपोते और प्रिंस तलाल बिन अब्दुलअजीज के पोते थे.

Credit: Social Media

इलाज की कोशिश

    अमेरिका और स्पेन के विशेषज्ञों ने प्रिंस का इलाज किया, लेकिन कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ. उनकी देखभाल के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात थी.

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर भावनाएं

    प्रिंस की कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक किया. उनके जन्मदिन पर दुनियाभर से दुआएं मिलती थीं, और निधन पर भी संवेदनाएं उमड़ीं.

Credit: Social Media
More Stories