2024 में दुनिया के नौ परमाणु-सशस्त्र देश अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजराइल ने पुराने हथियारों को अपग्रेड किया और नए, अधिक शक्तिशाली हथियारों को अपनी सेनाओं में शामिल किया.
Credit: Pinterest
परमाणु हथियारों की संख्या
जनवरी 2025 तक दुनिया में अनुमानित 12,241 परमाणु हथियार होंगे. इनमें से लगभग 9,614 हथियार सैन्य भंडार में तैयार हैं, जबकि 3,912 मिसाइलों और विमानों पर तैनात हैं.
Credit: Pinterest
सतर्कता की स्थिति
लगभग 2,100 परमाणु हथियार बैलिस्टिक मिसाइलों पर उच्च सतर्कता की स्थिति में तैनात हैं, जिनमें ज्यादातर रूस और अमेरिका के पास हैं.
Credit: Pinterest
पुराने हथियार
शीत युद्ध के अंत के बाद, रूस और अमेरिका ने पुराने हथियारों को नष्ट किया, जिससे परमाणु हथियारों की संख्या में कमी आई थी. अब नए हथियारों की तैनाती तेज हो रही है.
Credit: Pinterest
रूस और अमेरिका
रूस और अमेरिका के पास दुनिया के 90% परमाणु हथियार हैं. 2024 में दोनों देशों ने अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाने की दिशा में काम किया, लेकिन न्यू START समझौते के खत्म होने के बाद, इनकी संख्या में वृद्धि हो सकती है.
Credit: Pinterest
चीन
चीन के पास अब कम से कम 600 परमाणु हथियार हैं और वह हर साल 100 हथियारों की वृद्धि कर रहा है. अगर यह गति जारी रही, तो दशक के अंत तक चीन के पास रूस और अमेरिका जितनी ICBM हो सकती हैं.
Credit: Pinterest
भारत और पाकिस्तान
भारत ने 2024 में अपने परमाणु हथियारों में थोड़ी वृद्धि की और नए डिलीवरी सिस्टम विकसित किए. पाकिस्तान भी नए हथियार विकसित कर रहा है.
Credit: Pinterest
अन्य देश
ब्रिटेन, फ्रांस, उत्तर कोरिया और इजराइल भी परमाणु हथियारों के विकास और तैनाती में लगे हुए हैं. फ्रांस ने नई पनडुब्बियां और मिसाइलों को उन्नत किया, जबकि उत्तर कोरिया ने 'टैक्टिकल परमाणु हथियार' विकसित करने की बात कही.