दुनिया के इन 8 शहरों में न्यू सेलिब्रेशन रद्द, जानें क्या है वजह?
Princy Sharma
2025/12/29 16:49:07 IST
न्यू ईयर 2026
कई शहर ने एहतियात के तौर पर नए साल की पूर्व संध्या के जश्न को रद्द कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी खतरे, भीड़ की सुरक्षा के जोखिम और प्राकृतिक आपदाएं इसके मुख्य कारण हैं.
Credit: Pinterestपेरिस
पेरिस में चैंप्स-एलिसी पर नए साल का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है. पुलिस ने भारी भीड़ से भगदड़ के जोखिम के कारण रद्द करने की सलाह दी.
Credit: Pinterestटोक्यो
टोक्यो में भी शिबुया स्टेशन के पास काउंटडाउन कार्यक्रम रद्द किया. अधिकारियों को अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा मुद्दों की चिंता थी.
Credit: Pinterestसिडनी
सिडनी में गोलीबारी की घटना के बाद बोंडी बीच पर आतिशबाजी रद्द कर दी. इस दौरान लगभग 15,000 लोगों के आने की उम्मीद थी.
Credit: Pinterestमोनाको
मोनाको देश में नए साल पर आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. यह नियम 31 दिसंबर 2025 दोपहर से 11 जनवरी 2026 दोपहर तक लागू रहेगा.
Credit: Pinterestजकार्ता
जकार्ता में भी नए साल 2026 के लिए आतिशबाजी रद्द है. इसकी वजह सुमात्रा में 6.6 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए है.
Credit: Pinterestहांगकांग
हांगकांग में नए साल पर पारंपरिक आतिशबाजी शो रद्द की. इसकी जगह एक खास काउंटडाउन कार्यक्रम होगा. सरकार का कहना है कि यह शांति, देखभाल और सकारात्मक ऊर्जा फैलाएगा.
Credit: Pinterestबेलग्रेड
नए साल की पूर्व संध्या और 14 जनवरी सर्बियाई नए साल के कार्यक्रम रद्द कर दिए. पिछले साल जब लोगों ने कॉन्सर्ट के दौरान बैरिकेड्स तोड़े थे तो अराजकता फैल गई थी.
Credit: Pinterestबाली
बाली के देनपसार शहर सरकार ने आतिशबाजी और संगीत शो रद्द कर दिए. हाल की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए यह फैसला लिया है.
Credit: Pinterest