दुनिया के ये हैं सबसे खतरनाक जानवर
Shubhank Agnihotri
2023/11/05 11:14:46 IST
इन जानवरों में कुछ तो बहुत खतरनाक होते हैं.
बीबीसी साइंस फोकस ने दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों की लिस्ट जारी की है.
इस सूची में पहले स्थान पर मच्छर को रखा गया है.
दूसरे स्थान पर इंसान को सबसे खतरनाक कहा गया है.
तीसरे स्थान पर सांप को चौथे स्थान पर कुत्ते को जगह दी गई है.
पांचवें स्थान पर असासिन बग है.
इस सूची में छटे पायदान पर बिच्छू और सातवें स्थान पर मगरमच्छ रखा गया है.
आठवें नंबर पर हाथी और नौंवे पायदान पर हिप्पो है.
इस सूची में दसवें स्थान पर शेर को सबसे खतरनाक बताया गया है.