इजराइल की विषकन्याएं, जिनसे मोहब्बत का मतलब है मौत!


इश्क नहीं ये मौत है

    मोसाद के लिए काम कर रहीं लड़कियां दुश्मनों को हुस्न के जाल में फंसाकर उनकी सूचनाएं लेती हैं और हासिल करने के बाद शिकार को खत्म कर देती हैं.

कातिल हैं ये लड़कियां

    इजराइल महिला जासूसों की भर्ती करता है. उन्हें हुस्न में फंसाना भी आता है और कत्ल भी करना आता है.

खूबसूरती पर मर मिटते हैं लोग

    इजराइल की महिला जासूसों के हुस्न पर लोग फिदा हो जाते हैं लेकिन वे उन्हें बुरी मौत देती हैं. दुनिया के कई देशों में इजराइल ऐसे खुफिया ऑपरेशन कर चुका है.

हमास के लोग भी होते हैं शिकार

    हमास के मिलिट्री विंग का फाउंडर अल मबूह भी ऐसे ही मारा गया था. हनीट्रैप में फंसकर वह मारा गया था.

मासूम चेहरा, निगाहें कातिलाना

    साल 2010 में अल बुस्तान को प्यार से जहर देकर इजराइल की हसीनाओं ने मार डाला था.

विषकन्याओं पर बन चुकी है फिल्म

    इजराइल की विषकन्याओं को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं. किंडन नाम की एक फिल्म सुर्खियों में रही है.

हर मुश्किल मिशन में जाती हैं लड़कियां

    इजराइल हर मुश्किल मिशन में अपने महिला जासूसों का इस्तेमाल करता है.

जहर हैं ये विषकन्याएं

    इजराइल की ये लड़कियां किसी भी हद तक जाकर हनीट्रैप में अपने शिकार को फंसा लेती हैं. खाड़ी के देशों में इजराइल का ऐसे ही राज चलता है.

मिशन पूरा तो टार्गेट खत्म!

    ये लड़कियां जैसे ही अपना मिशन पूरा करती हैं, सारे नाम-निशान और सबूत मिटा देती हैं. यही इजराइल की कामयाबी का राज भी है.

More Stories