India Daily Webstory

इजराइल के ऑपरेशन राइजिंग लायन में मारे गए ईरान के टॉप लीडर्स


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2025/06/14 11:38:36 IST
इजरायल का ऐतिहासिक सैन्य अभियान

इजरायल का ऐतिहासिक सैन्य अभियान

    इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए.

India Daily
मेजर जनरल हुसैन सलामी की मौत

मेजर जनरल हुसैन सलामी की मौत

    2019 से ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख हुसैन सलामी इस हमले में मारे गए.

India Daily
सलामी की रणनीति और क्षेत्रीय भूमिका

सलामी की रणनीति और क्षेत्रीय भूमिका

    सलामी ने पूरे मध्य-पूर्व में ईरान की मिलिशिया नेटवर्क को मजबूत किया था और अमेरिका व उसके सहयोगियों पर हमले करवाए थे.

India Daily
मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी का अंत

मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी का अंत

    2016 से ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी इस हमले में मारे गए.

India Daily
अमेरिका से प्रतिबंधित अधिकारी

अमेरिका से प्रतिबंधित अधिकारी

    बाघेरी को अमेरिका ने 2019 में प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि वे खामेनेई के करीबी माने जाते थे और सीरिया में ईरानी कार्रवाई का नेतृत्व कर चुके थे.

India Daily
अली शामखानी की मौत

अली शामखानी की मौत

    2013 से 2023 तक ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे अली शामखानी हमले में मारे गए.

India Daily
डिप्लोमैसी में शामखानी की भूमिका

डिप्लोमैसी में शामखानी की भूमिका

    चीन की मध्यस्थता से सऊदी अरब से संबंध सुधारने में शामखानी ने अहम भूमिका निभाई थी. 2001 में उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़ा था.

India Daily
एमीर अली हाजीजादेह की मौत

एमीर अली हाजीजादेह की मौत

    IRGC के एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर एमीर अली हाजीजादेह भी मारे गए.

India Daily
गुप्त अंडरग्राउंड बेस पर हमला

गुप्त अंडरग्राउंड बेस पर हमला

    हाजीजादेह एक गुप्त कमांड सेंटर में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थे.

India Daily
More Stories