कब तक इजराइल के 'पाप' और गाजा के सामूहिक कब्रों को छिपाएगी दुनिया?


India Daily Live
2024/05/12 12:20:34 IST

इन अस्पतालों में हैं सामूहिक कब्रें

    गाजा के अस्पतालों में सामूहिक कब्रें मिल रही हैं. सब इजराइली हमले में मारे गए लोग हैं.

क्रूरता से छीनी गई जिंदगी

    लाशों के पोस्टमार्टम बता रहे हैं उनके साथ बर्बरता बरती गई है.

हमास खत्म करना था, इंसानियत नहीं!

    इजराइल, हमास को खत्म करना चाहता था, मर गई इंसानियत.

क्या कह रहा है इजराइल?

    इजराइल का कहना है कि हमास के आरोप गलत हैं, ये लाशें फिलिस्तीन के लोगों ने दफनाई हैं, हमारी सेना ने नहीं.

क्या कह रही है दुनिया?

    संयुक्त राष्ट्र संघ और यूरोपियन यूनियन ने इसकी स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है.

सबूत की रक्षा जरूरी!

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि वार क्राइम के सबूतों की रक्षा बेहद जरूरी है.

कैसे जुटाए जा रहे हैं साक्ष्य?

    नसीर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के खान यूनिस के तीन अस्पतालों में सामूहिक कब्रें मिली हैं. उन्हें कपड़ों के जरिए परिजन पहचान रहे हैं.

क्या सच में मिल रहे हैं सबूत?

    फिलिस्तीन के लोगों का कहना है कि युद्ध हिंसा के सबूत हैं लेकिन उन्हें ढंग से प्रिजर्व नहीं रखा जा रहा है.

इस जंग का कुछ भी नहीं है हासिल

    इस जंग से अब तक किसी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है.

More Stories