UN में ट्रंप ने UNGA भाषण के दौरान कहीं ये बड़ी बातें


Km Jaya
2025/09/24 11:26:25 IST

UN की आलोचना

    ट्रंप ने UN को 'खोखले शब्दों' वाला संगठन बताया और मजाक उड़ाते हुए कहा कि युद्ध का समाधान नहीं होता है. ये संस्था संघर्ष और आव्रजन समस्याओं को हल करने में विफल रही है.

Credit: Pinterest

भारत-चीन पर हमला

    उन्होंने भारत और चीन पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को फंड देने का आरोप लगाया.

Credit: Pinterest

यूरोपीय देशों की चेतावनी

    ट्रंप ने यूरोपीय देशों को मास्को से ऊर्जा खरीद रोकने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि नाटो सहयोगी युद्ध का वित्तपोषण कर रहे हैं.

Credit: Pinterest

माइग्रेशन नीति की आलोचना

    UN पर अपर्याप्त प्रवासन नियंत्रण का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर अप्रवासी रोके नहीं गए, तो पश्चिमी देशों का ताना-बाना नष्ट हो जाएगा.

Credit: Pinterest

जलवायु परिवर्तन पर व्यंग्य

    ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक चेतावनी को 'सबसे बड़ी धोखाधड़ी' बताया और ग्रीन एनर्जी पहल को बंद करने का सुझाव दिया.

Credit: Pinterest

एस्केलेटर और टेलीप्रॉम्प्टर की दिक्कत

    UN मुख्यालय में ट्रंप को एस्केलेटर और भाषण के टेलीप्रॉम्प्टर में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. उन्होंने मजाक में कहा कि जो कोई भी टेलीप्रॉम्प्टर चला रहा है वह बड़ी मुसीबत में है.

Credit: Pinterest

रूस पर कड़ा रुख

    ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन युद्ध समाप्त करने के लिए नहीं आते, तो मास्को पर बहुत शक्तिशाली टैरिफ लगाया जाएगा.

Credit: Pinterest

यूक्रेन पर स्टैंड में बदलाव

    भाषण के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के प्रति अपने स्टैंड में बदलाव किया और कहा कि नाटो की मदद से यूक्रेन खोए हुए क्षेत्रों को वापस जीत सकता है.

Credit: Pinterest

फिलिस्तीन को मान्यता देने पर यूरोप को घेरा

    ट्रंप ने उन देशों की आलोचना की जिन्होंने फिलिस्तीन को मान्यता दी, कहा कि यह हमास को पुरस्कार जैसा होगा. उन्होंने कहा, 'यह 7 अक्टूबर सहित इन भयानक अत्याचारों के लिए एक पुरस्कार होगा.'

Credit: Pinterest

नोबेल शांति पुरस्कार की मांग

    ट्रंप ने फिर से जोर देकर कहा कि वह नोबेल शांति पुरस्कार चाहते हैं और दावा किया कि उन्होंने सात युद्ध समाप्त कर दिए हैं.

Credit: Pinterest
More Stories