चीनी धोखे से सहमा पाकिस्तान, फायदे के लिए पीठ में घोप दिया छुरा


Shubhank Agnihotri
2024/02/01 19:01:00 IST

पाकिस्तान को बड़ा धोखा

    दुनियाभर में चीन के साथ दोस्ती की मिशाल देने वाले पाकिस्तान को बड़ा धोखा मिला है.

Credit: Google

तालिबानी राजदूत को मान्यता

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जंग के हालात के बीच चीन ने तालिबानी राजदूत को मान्यता दे दी है.

Credit: Google

चीन दुनिया का पहला

    चीन दुनिया का पहला देश बना है जिसने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को पूर्णकालिक राजदूत के तौर पर स्वीकार कर लिया है.

Credit: Google

पाकिस्तान को गहरा झटका

    चीन के इस कदम से आर्थिक गुलाम बन चुके पाकिस्तान को गहरा झटका लगा है.

Credit: Google

तालिबान को झुकाने की कोशिश

    पाकिस्तान पहले से ही तालिबान समर्थित टीटीपी को लेकर तालिबान को झुकाने की कोशिशों में लगा हुआ था.

Credit: Google

पाकिस्तान की नहीं ली राय

    रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की बगैर किसी राय या सहमति के बिना चीनी सरकार ने तालिबान के राजदूत को स्वीकार किया है.

Credit: Google

तालिबान सरकार को नहीं मिली मान्यता

    तालिबान सरकार को अब किसी भी देश से मान्यता नहीं मिली है लेकिन चीन ने लगभग उसे मान्यता दे दी है.

Credit: Google

पाकिस्तान के हितों को दरकिनार किया

    चीन ने यह कदम पाकिस्तान के हितों को दरकिनार करते हुए उठाया है.

Credit: Google

खजाने पर नजर

    कहा जा रहा है ड्रैगन का यह कदम अफगानिस्तान के लिथियम और सोने के अरबों डॉलर के खजाने पर है.

Credit: Google
More Stories