मादुरो से पहले इन देशों के राष्ट्रपति को भी बंदी बना चूका है अमेरिका
Kanhaiya Kumar Jha
05 Jan 2026
निकोलस मादुरो- वेनेजुएला (2026)
2026 में अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सैन्य कार्रवाई के बाद बंदी बनाया. इस घटना ने पूरी दुनिया में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी.
जीन-बर्ट्रेंड एरिस्टाइड- हैती (2004)
2004 में हैती के राष्ट्रपति जीन-बर्ट्रेंड एरिस्टाइड को अमेरिका की भूमिका के बीच देश छोड़ना पड़ा. इसके बाद उन्हें विदेश भेज दिया गया.
सद्दाम हुसैन- इराक (2003)
2003 में इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना ने सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया. यह 21वीं सदी की सबसे चर्चित गिरफ्तारी मानी जाती है.
मैनुअल नोरिएगा- पनामा (1990)
1990 में अमेरिका ने पनामा पर हमला कर राष्ट्राध्यक्ष मैनुअल नोरिएगा को गिरफ्तार किया.
उन्हें बाद में अमेरिका ले जाया गया.
एमिलियो एगुइनाल्डो- फिलीपींस (1901)
1901 में फिलीपींस के नेता एमिलियो एगुइनाल्डो को अमेरिकी सेना ने बंदी बनाया. यह अमेरिका के शुरुआती विदेशी सैन्य अभियानों में से एक था.