भारत में पाकिस्तानी जासूसों की फौज, नाम-पेशा जानकर हो जाएंगे हैरान
Babli Rautela
2025/05/19 16:28:41 IST
ज्योति मल्होत्रा
'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं.
Credit: Social Mediaदवेंद्र सिंह
25 साल के दवेंद्र सिंह ढिल्लों पटियाला के खालसा कॉलेज में राजनीति विज्ञान के छात्र हैं.
Credit: Social Mediaनौमान इलाही
हरियाणा में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले 24 वर्षीय नौमान इलाही को कुछ दिन पहले पानीपत से गिरफ्तार किया गया था
Credit: Social Mediaअरमान
23 वर्षीय अरमान को खुफिया सूचनाओं के आधार पर 16 मई को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया था.
तारिफ
तारिफ हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी था. उसे अरमान की गिरफ्तारी के दो दिन बाद तावडू उपमंडल के कांगरका गांव से पकड़ा गया था.
Credit: Social Mediaगजाला
गजाला को भी इसी तरह के आरोपों में पंजाब से गिरफ्तार किया गया है.
Credit: Social Mediaयामीन मोहम्मद
यामीन मोहम्मद भी इसी तरह के आरोपों में पंजाब से गिरफ्तार किया गया है.
Credit: Social Media