
क्यों किन्नर सिक्का चबा कर देते हैं आशीर्वाद, क्या लेना चाहिए ऐसा पैसा
Purushottam Kumar
2023/12/26 21:04:36 IST

किन्नरों का स्थान
सनातन धर्म में किन्नरों को विशेष स्थान दिया गया. हिंदू धर्म में किन्नरों को बहुत शुभ माना जाता है.

किन्नर की दुआ
मान्यता है कि किन्नर जिस घर में जाते हैं उस घर का भाग्य खुल जाता है. इनकी दुआओं में बहुत असर होता है.

दूर होते हैं संकट
कहा जाता है कि किन्नर अगर दिल से दुआ दे दें उसका जीवन संवर जाता है. उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं.

दुआ लेना शुभ
किन्नरों से दुआ लेने को शुभ है ही, लेकिन इसके साथ ही ऐसी वस्तु भी है जो किन्नरों से लेना लाभदायक होता है.

किन्नर का सिक्का देना
कहा जाता है कि अगर कोई किन्नर अपने दांत से काटकर या चबा कर एक सिक्का दे दें तो यह बहुस शुभ होता है.

धन की कमी नहीं होती
अगर कोई किन्नर आपके अपने दांत से काटकर या चबाकर एक सिक्का दे दे तो कभी धन की कमी नहीं होती है.

घर के मंदिर में रखना चाहिए
मान्यता है कि किन्नरों के दांत से चबाया हुआ सिक्का घर के मंदिर में रखना चाहिए. ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है

राजा की तरह...
ऐसा माना जाता है कि किन्नर के दांत से चबाया सिक्का लेने से रंक की तरह जीने वाला व्यक्ति राजा की भांति जीने लगता है