India Daily Webstory

क्यों किन्नर सिक्का चबा कर देते हैं आशीर्वाद, क्या लेना चाहिए ऐसा पैसा


Purushottam Kumar
Purushottam Kumar
2023/12/26 21:04:36 IST
किन्नरों का स्थान

किन्नरों का स्थान

    सनातन धर्म में किन्नरों को विशेष स्थान दिया गया. हिंदू धर्म में किन्नरों को बहुत शुभ माना जाता है.

India Daily
किन्नर की दुआ

किन्नर की दुआ

    मान्यता है कि किन्नर जिस घर में जाते हैं उस घर का भाग्य खुल जाता है. इनकी दुआओं में बहुत असर होता है.

India Daily
दूर होते हैं संकट

दूर होते हैं संकट

    कहा जाता है कि किन्नर अगर दिल से दुआ दे दें उसका जीवन संवर जाता है. उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं.

India Daily
दुआ लेना शुभ

दुआ लेना शुभ

    किन्नरों से दुआ लेने को शुभ है ही, लेकिन इसके साथ ही ऐसी वस्तु भी है जो किन्नरों से लेना लाभदायक होता है.

India Daily
किन्नर का सिक्का देना

किन्नर का सिक्का देना

    कहा जाता है कि अगर कोई किन्नर अपने दांत से काटकर या चबा कर एक सिक्का दे दें तो यह बहुस शुभ होता है.

India Daily
धन की कमी नहीं होती

धन की कमी नहीं होती

    अगर कोई किन्नर आपके अपने दांत से काटकर या चबाकर एक सिक्का दे दे तो कभी धन की कमी नहीं होती है.

India Daily
घर के मंदिर में रखना चाहिए

घर के मंदिर में रखना चाहिए

    मान्यता है कि किन्नरों के दांत से चबाया हुआ सिक्का घर के मंदिर में रखना चाहिए. ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है

India Daily
राजा की तरह...

राजा की तरह...

    ऐसा माना जाता है कि किन्नर के दांत से चबाया सिक्का लेने से रंक की तरह जीने वाला व्यक्ति राजा की भांति जीने लगता है

India Daily
More Stories