न थके, न रुके! PM मोदी के वो 10 फैसले जिन्होंने बदली भारत की तस्वीर


Yogita Tyagi
2025/07/25 11:37:54 IST

नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को PM पद की शपथ ली

    नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 25 जुलाई 2025 तक लगातार 4,078 दिन देश का नेतृत्व किया.

Credit: X(Twitter)

इन वर्षों में PM ने कई साहसिक फैसले लिए

    इन वर्षों में उन्होंने कई साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए, जिससे देश की दिशा और दशा दोनों में बदलाव आया.

Credit: X(Twitter)

जन धन योजना

    जन धन योजना के तहत करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोले गए, जिससे देश में वित्तीय समावेशन को मजबूती मिली, इससे सरकारी लाभ सीधे लोगों तक पहुंच रहा है.

Credit: X(Twitter)

स्वच्छ भारत अभियान

    स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर पीएम मोदी ने खुद झाड़ू उठाई और देश को स्वच्छता की दिशा में मोड़ा, इस अभियान से भारत में गहरा प्रभाव पड़ा.

Credit: X(Twitter)

आयुष्मान भारत योजना

    आयुष्मान भारत योजना के जरिए हर गरीब को सालाना 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई. यह योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी योजना है.

Credit: X(Twitter)

GST यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स

    GST यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू कर देश में ‘वन नेशन, वन टैक्स’ की अवधारणा को साकार किया.

Credit: X(Twitter)

डिजिटल इंडिया अभियान

    डिजिटल इंडिया अभियान ने भारत को डिजिटल लेनदेन के मामले में दुनिया में अग्रणी बना दिया.

Credit: X(Twitter)

उज्ज्वला योजना

    उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया.

Credit: X(Twitter)

मेक इन इंडिया अभियान

    मेक इन इंडिया अभियान से भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ.

Credit: X(Twitter)

तीन तलाक पर प्रतिबंध

    तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया.

Credit: X(Twitter)

कोरोना काल

    कोरोना काल में भारत ने विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया.

Credit: X(Twitter)

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना

    जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना मोदी सरकार की सबसे साहसी और ऐतिहासिक उपलब्धि रही.

Credit: X(Twitter)
More Stories