कौन हैं BJP नेता विनोद तावड़े, जो 'नोट के बदले वोट' में फंसे
Gyanendra Sharma
2024/11/19 19:34:32 IST
कैशकांड
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा कैशकांड हुआ है. बीजेपी महासचिव पर पैसा बांटने का आरोप लगा है.
Credit: Social Media पैसे बांटने के आरोप
आरोप है कि विनोद तावड़े ने लोगों को पैसे बांटे. विरार के होटल में चुनाव आयोग के अफसरों ने तावड़े के कमरे से 9 लाख रुपए और कागजात बरामद किए.
Credit: Social MediaFIR भी दर्ज
इस संबंध में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि तावड़े के पास 5 करोड़ कैश था.
Credit: Social Mediaअमित शाह के भरोसेमंद
विनोद तावड़े पीएम मोदी और अमित शाह के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते हैं.वे बीजेपी के प्रमुख चेहरा हैं.
Credit: Social Mediaछात्र राजनीति
तावड़े के पास संगठन में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है. ABVP से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी.
Credit: Social Mediaमराठी परिवार में जन्म
विनोद तावड़े का जन्म 20 जुलाई, 1963 को मुंबई के गिरगांव इलाके में एक मराठी परिवार में हुआ था. उन्होंने पार्ले कॉलेज से पढ़ाई की है.
Credit: Social Mediaसबसे युवा अध्यक्ष बने
1995 में विनोद तावड़े को पार्टी की महाराष्ट्र इकाई का महासचिव बनाया गया. 1999 में विनोद तावड़े मुंबई बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष बने.
Credit: Social Media2014 में बने मंत्री
महाराष्ट्र में 2014 के विधानसभा चुनाव में विनोद तावड़े बोरिवली विधानसभा सीट से चुनाव जीते और मंत्री बने.
Credit: Social Media