कौन है आलमगीर आलम, जिसके PS के नौकर के घर निकले 25 करोड़


ईडी का एक्शन

    झारखंड में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुपयों का पहाड़ जब्त किया है.

Credit: Social media

आलमगीर आलम का नाम भी शामिल

    रांची में ईडी ने 9 ठिकानों पर छापे मारे. इसमें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर भी शामिल है.

Credit: Social media

25 करोड़ कैश

    सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है.

Credit: Social media

कौन हैं आलमगीर आलम

    आलमगीर आलम झारखंड के संसदीय कार्य और ग्रामण विकास मंत्री हैं.

Credit: Social media

विधानसभा अध्यक्ष

    2006-09 तक झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

कांग्रेस से विधायक

    पाकुड़ विधानसभा से 2000, 2005, 2014 एवं 2019 चार बार कांग्रेस से विधायक बने.

Credit: Social media

राजनीतिक करियर

    राजनीतिक करियर की शुरुआत 1978 में गृह पंचायत महराजपुर से सरपंच पद का चुनाव जीतने के बाद शुरू किया.

Credit: Social media

बेटा

    आलमगीर आलम ने बीएससी तक पढ़ाई की. बेटा तनवीर आलम कांग्रेस के झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महासचिव है.

Credit: Social media
More Stories