India Daily Webstory

अगर स्वाति मालीवाल को AAP से निकाल दें केजरीवाल तो राज्यसभा सदस्यता का क्या होगा?


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/05/19 15:00:08 IST
मारपीट का आरोप

मारपीट का आरोप

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीएस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

India Daily
Credit: Social media
माहौल काफी गर्म

माहौल काफी गर्म

    बिभव कुमार गिरफ्तार हो चुके हैं. इस पूरे मामले के बाद मालीवाल को लेकर माहौल काफी गर्म है.

India Daily
Credit: Social media
AAP से राज्यसभा सांसद बनी

AAP से राज्यसभा सांसद बनी

    मलीवाल इसी साल जनवरी में राज्यसभा के लिए चुनी गई मालीवाल का आप के साथ रिश्ता अचानक क्यों खराब हो गया है?

India Daily
Credit: Social media
सांसदी चली जाएगी?

सांसदी चली जाएगी?

    अब सलाव उठ रहे हैं कि अगर केजरीवाल मलीवाल के पार्टी से निकाल दें तो उनकी सांसदी चली जाएगी?

India Daily
Credit: Social media
नहीं जाएगी सांसदी

नहीं जाएगी सांसदी

    अगर AAP स्वाति मालीवाल को पार्टी से निलंबित करती है तो भी वह राज्यसभा में पार्टी की सांसद बनी रहेंगी.

India Daily
Credit: Social media
क्या कहता है संविधान?

क्या कहता है संविधान?

    संविधान की 10वीं अनुसूची के मुताबिक एक जनप्रतिनिधि केवल दो परिस्थितियों में अयोग्य करार दिया जा सकता है.

India Daily
Credit: Social media
कैसे जा सकती है सांसदी?

कैसे जा सकती है सांसदी?

    पहला- अगर वह स्वेच्छा से अपना पद छोड़ या इस्तीफा दे दे. दूसरा- सदन में पार्टी के निर्देश के खिलाफ जाकर वह वोटिंग करता है या फिर मतदान से नदारद रहता है.

India Daily
Credit: Social media
More Stories