India Daily Webstory

बिभव, अरविंद कितने करीब ? इन 5 बातों में है राज


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/18 16:33:22 IST
Bibhav Kumar

बिभव कुमार

    बिभव कुमार, स्वाती मालीवाल केस से चर्चा में है और उनपर बोलने से दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बच रहे हैं.

India Daily
Arvind Kejriwal

सवाल क्या है?

    आखिर किसी महिला के साथ आए ऐसे केस में केजरीवाल शांत क्यों है, बिभव से उनकी ऐसी क्या करीबी है.

India Daily
Arvind Kejriwal

कैसे करीब आए

    आइये जानते हैं केजरीवाल के और बिभव कुमार के संबंध कितने गहरे हैं और ये कब साथ आए.

India Daily
Arvind Kejriwal Bibhav Kumar

2005 से शुरुआत

    पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद भी बिभव 2005 में केजरीवाल के NGO कबीर से जुड़े.

India Daily
Arvind Kejriwal

RTI की जिम्मेदारी

    केजरीवाल ने सबसे पहले बिभव के RTI पर काम करने कहा और वो धीरे-धीरे एक्सपर्ट बन गए. यही से वो केजरीवाल के करीब आए.

India Daily
Bibhav Kumar

2011 का आंदोलन

    जब अन्ना हजारे से संगठन का संपर्क बढ़ा तो उसनें बिभव सक्रिय रहे और 2011 के आंदोलन में केजरीवाल को राय दी.

India Daily
Arvind Kejriwal

CM का काम संभाला

    सरकार बनने के बाद बिभव केजरीवाल से जुड़े काम देखने लगे. राज्यपाल द्वारा पद भंग होने पर भी वो जुटे रहे.

India Daily
Bibhav Kumar

6 में से एक नाम

    जब केजरीवाल जेल गए तो उन्होंने मिलने वालों के जो 6 नाम दिए उसमें बिभव का नाम शामिल था.

India Daily
Arvind Kejriwal

करीबी जानें

    2005 से शुरू हुआ रिस्ता 2024 तक पहुंचा. अगर केजरीवाल से मिलने वालों में वो एक थे तो समझें कितने करीब हैं.

India Daily
More Stories