दिल्ली में 5 फरवरी को क्या खुलेगा क्या होगा बंद, देखें पूरी लिस्ट
Antima Pal
2025/02/03 21:00:03 IST
इस दिन आएंगे नतीजे
पांच फरवरी को होने वाले मतदान के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
Credit: social mediaयह दिशानिर्देश रहेंगे लागू
विधानसभा चुनाव के चलते 5 फरवरी को कई तरह के दिशानिर्देश लागू रहेंगे.
Credit: social mediaसिनेमाघरों को बंद करने का फैसला
रिपोर्ट्स के अनुसार 5 फरवरी को सिनेमाघरों को भी बंद करने का फैसला किया गया है.
Credit: social mediaबाहर जाकर नहीं देख पाएंगे फिल्में
बॉक्स ऑफिस प्रेमी इस दिन बाहर जाकर फिल्में नहीं देख पाएंगे
Credit: social mediaशराब की दुकानें रहेंगी बंद
इसके अलावा शराब की दुकानें और ठेके भी 5 फरवरी को चुनाव के दिन बंद रहेंगे.
Credit: social mediaनतीजों वाले दिन भी ठेके रहेंगे बंद
8 फरवरी को भी ठेके बंद रखने का आदेश दिया गया है.
Credit: social mediaसरकारी ऑफिस और बैंक भी बंद
वोटिंग के दिन सरकारी ऑफिस और बैंक भी बंद रहते है.
Credit: social mediaस्कूल और कॉलेज भी बंद
इसी के साथ इलेक्शन वाले दिन स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे.
Credit: social media