स्कैम से बचने के लिए आधार कार्ड में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक


2023/11/11 19:01:20 IST

ऑनलाइन फ्रॉड

    आजकल जिधर देखिए उधर ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है जिससे हर कोई परेशान है.

Credit: ________________________

बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल

    ऐसे में सरकार ने एक कड़ा कदम उठाया है जो कि आधार का दुरुपयोग न हो इसके लिए आधार बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करना होता है.

Credit: ________________________

चेतावनी दी

    भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहक को एसएमएस भेजकर चेतावनी दी है.

Credit: ________________________

कैसे लॉक करें

    उन्होंने कहा कि अपने खाते में अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए अपने बायोमेट्रिक को एम-आधार ऐप पोर्टल पर लॉक करें.

Credit: ________________________

अनलॉक करने का तरीका

    हालांकि, जब आपको जरुरत पड़ेगी तो आप उसे अनलॉक भी कर सकते हैं.

Credit: ________________________

एसबीआई आधार नंबर

    एसबीआई आधार नंबर धारक जिनका मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं, वे अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं.

Credit: ________________________

बायोमेट्रिक्स डेटा

    इस सुविधा का उद्देश्य निवासियों के बायोमेट्रिक्स डेटा की गोपनीयता को मजबूत करना है.

Credit: ________________________

आधार कार्ड सुरक्षित रहता है

    ऐसा करने से आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहता है और आपके साथ फ्रॉड नहीं होता है.

Credit: ________________________

View More Web Stories