मई में बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, IMD ने किया इन खतरों को लेकर अलर्ट


Princy Sharma
2025/05/26 11:15:51 IST

असामान्य मौसम पैटर्न

    मई 2025 भारत के लिए मौसम के लिहाज से असामान्य रहा. आमतौर पर इस महीने में तेज गर्मी होती है, लेकिन इस बार तापमान सामान्य से 2-5°C कम रहा, जिससे लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.

Credit: Pinterest

भारी बारिश और तूफान

    मई में भारी बारिश, तूफान और धूल के तूफान देखे गए. यह पैटर्न आमतौर पर जुलाई के महीने में मॉनसून के दौरान देखा जाता है, लेकिन इस बार मई में ही यह दिखा, जिससे सब हैरान रह गए.

Credit: Pinterest

दिल्ली में बारिश

    25 मई को दिल्ली में 81.4 मिमी बारिश हुई, जिससे 2025 का मई दिल्ली के लिए सबसे गीला महीना बन गया. यह असामान्य मौसम का एक और स्पष्ट उदाहरण था.

Credit: Pinterest

मौसम विभाग का अलर्ट

    भारत मौसम विभाग (IMD) ने 27 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल तट पर पहुंचने का अनुमान जताया, जो कि एक हफ्ते पहले आने की संभावना है. इसका मतलब यह हो सकता है कि इस साल मानसून जल्दी आएगा और अधिक बारिश लाएगा.

Credit: Pinterest

केरल में ऑरेंज और येलो अलर्ट

    IMD ने केरल के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है. इसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Credit: Pinterest

गर्मी की लहर का खतरा

    हालांकि मई में तापमान सामान्य से कम था, लेकिन मई के अंत में उत्तर-पश्चिम भारत, खासकर राजस्थान और हरियाणा में गर्मी की लहर आने का अनुमान है. 21 मई को राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 44°C से ऊपर था.

Credit: Pinterest

पश्चिमी विक्षोभ का असर

    पश्चिमी विक्षोभ ने इस मौसम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इससे मार्च-अप्रैल और मई में 5-7°C तापमान गिरावट आई, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आए और भारी बारिश हुई.

Credit: Pinterest

संभावित खतरे और जोखिम

    अचानक बारिश और तूफान से बाढ़, भूस्खलन, फसलों को नुकसान, बिजली गुल और यातायात में बाधा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसके अलावा, स्वास्थ्य समस्याएं जैसे मलेरिया और डेंगू भी फैल सकती हैं.

Credit: Pinterest

मौसम वैज्ञानिकों की राय

    IMD के प्रमुख एम मोहपात्रा और मौसम विशेषज्ञ एम राजीवन ने कहा कि मई के असामान्य मौसम का असर मानसून की शुरुआत पर नहीं पड़ेगा. लेकिन यह मौसम पैटर्न जटिल हैं और क्षेत्रीय बदलावों से जुड़े हुए हैं.

Credit: Pinterest
More Stories