अंकिता तोपाल उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उन्होंने UGC NET की परीक्षा में इतिहास रचकर मिसाल पेश की है. अंकिता टोपाल ने पैरों से लिखकर JRF में हासिल की दूसरी रैंक
Credit: X
जन्म से ही दिव्यांग हैं
अंकिता तोपाल के जन्म से ही दोनों पैर नहीं हैं। दोनों पैर न होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कुछ कर दिखाने की ठानी.
Credit: X
दो साल जमकर की तैयारी
UGC NET की परीक्षा के लिए अंकिता ने दो साल तक जी-तोड़ मेहनत की थी.
Credit: X
पिता करते हैं ये काम
अंकिता के पिता उत्तराखंड के टिहरी में ITI में इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करते हैं.
Credit: X
JRF क्या है?
जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) करती है. इसे पास करने पर सरकार रिसर्च करने के लिए फंड देती है.