India Daily Webstory

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण, कब-कितना लंबा बोले ?


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/08/15 08:56:10 IST
2014: प्रधानमंत्री के तौर पर पहला संबोधन

2014: प्रधानमंत्री के तौर पर पहला संबोधन

    पीएम मोदी ने 2014 में पहली बार लाल किले से देश को संबोधित किया और 65 मिनट का भाषण दिया. यह उनके राजनीतिक करियर का ऐतिहासिक क्षण था.

India Daily
Credit: ANI
2015: नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा

2015: नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा

    इस साल उन्होंने 86 मिनट का भाषण देकर नेहरू के 72 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ा. यह संबोधन कई नई योजनाओं और संकल्पों के लिए जाना गया.

India Daily
Credit: ANI
2016: आजादी की 70वीं वर्षगांठ का संबोधन

2016: आजादी की 70वीं वर्षगांठ का संबोधन

    2016 में आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने 94 मिनट तक भाषण दिया. यह उनके सबसे लंबे संबोधनों में से एक रहा.

India Daily
Credit: ANI
2017: सबसे छोटा भाषण

2017: सबसे छोटा भाषण

    इस साल उन्होंने केवल 56 मिनट का भाषण दिया, जो अब तक का उनका सबसे छोटा संबोधन माना जाता है.

India Daily
Credit: ANI
2018: 82 मिनट का संबोधन

2018: 82 मिनट का संबोधन

    पीएम मोदी ने इस वर्ष 82 मिनट का भाषण दिया. इसमें कई विकास परियोजनाओं और योजनाओं का जिक्र किया गया.

India Daily
Credit: ANI
2019: 92 मिनट का रिकॉर्ड

2019: 92 मिनट का रिकॉर्ड

    2019 में उन्होंने 92 मिनट तक भाषण दिया, जो उस समय उनके करियर का दूसरा सबसे लंबा संबोधन था.

India Daily
Credit: ANI
2020: कोरोना काल का भाषण

2020: कोरोना काल का भाषण

    कोविड-19 महामारी के बीच पीएम मोदी ने 86 मिनट का भाषण दिया और स्वास्थ्य व आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया.

India Daily
Credit: ANI
2021: 88 मिनट का संबोधन

2021: 88 मिनट का संबोधन

    इस वर्ष उन्होंने 88 मिनट तक देश को संबोधित किया, जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव विशेष फोकस में रहा.

India Daily
Credit: ANI
2023: 90 मिनट का अब तक का सबसे लंबा भाषण

2023: 90 मिनट का अब तक का सबसे लंबा भाषण

    पिछले साल पीएम मोदी ने 90 मिनट तक भाषण देकर अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसमें उन्होंने देश की उपलब्धियों और आने वाले लक्ष्यों पर विस्तार से बात की.

India Daily
Credit: ANI

2024: 98 मिनट का अब तक का सबसे लंबा भाषण

    पिछले साल पीएम मोदी ने 98 मिनट तक भाषण देकर अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसमें उन्होंने देश की उपलब्धियों और आने वाले लक्ष्यों पर विस्तार से बात की.

Credit: Pinterest

2025: टूटा भाषण का रिकॉर्ड-105 मिनट

    इस साल भी पीएम मोदी ने लाल किले से रिकॉर्ड तोड़ भाषण दिया है. इस बार उन्होनें तकरीबन 105 मिनट तक देश दुनिया को संदेश दिया.

Credit: ANI
More Stories