गोवा में 'टैक्सी वालों' की वजह से नहीं आ रहे विदेशी टूरिस्ट?
Anubhaw Mani Tripathi
2024/11/07 16:12:18 IST
विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट
2019 में 8.5 मिलियन विदेशी आए थे, जो 2023 में घटकर 1.5 मिलियन रह गए हैं.
Credit: pinterestमहंगे होटल और ट्रांसपोर्ट की समस्या
गोवा में उच्च कीमतों ने विदेशी सैलानियों को परेशान किया, उन्हें सस्ते विकल्पों की तलाश है.
Credit: pinterestरूस-यूक्रेन युद्ध का असर
रूस और इज़राइल से चार्टर फ्लाइट्स कम हो गईं, जिससे गोवा के पर्यटन पर असर पड़ा है.
Credit: pinterestसस्ती जगहों की बढ़ती लोकप्रियता
विदेशी अब थाईलैंड, श्रीलंका, बाली जैसे सस्ते देशों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
Credit: pinterestटैक्सी ड्राइवरों की मनमानी
कई पर्यटकों ने टैक्सी ड्राइवरों के मनमाने रेट और बदतमीजी की शिकायत की है.
Credit: pinterestओवरटूरिज्म का शिकार
कुछ सैलानी अब गोवा को बोरिंग और महंगा मानते हैं.
Credit: pinterestवीजा और सुविधाओं में आसानी
साउथ ईस्ट एशिया में वीजा आसान और सुविधाएं बेहतर हैं, इसलिए वहां का रुख कर रहे हैं.
Credit: pinterestभारतीय पर्यटकों की संख्या में कमी
भारतीय पर्यटकों का गोवा आना भी कम हो सकता है, क्योंकि शोषण की शिकायतें बढ़ी हैं.
Credit: pinterestहॉस्पिटैलिटी में सुधार की जरूरत
कई यूजर्स ने गोवा की हॉस्पिटैलिटी सेवाओं में सुधार की आवश्यकता जताई है.
Credit: pinterestदूसरे देशों की आकर्षक सुविधाएं
सस्ते खर्चे और बेहतर अनुभव के चलते, गोवा की जगह अब अन्य देशों को पसंद किया जा रहा है.
Credit: pinterest