ये हैं भारत के 10 सबसे रईस फिल्मी सितारें


2023/11/10 09:38:02 IST

    रेडिट द्वारा हाल ही में बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्म स्टार की सूची जारी की गई है.

Credit: ____________________________________

    आईए जानते हैं भारत के सबसे रईस फिल्मी सितारों के बारे में और उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में भी

Credit: ____________________________________

शाहरुख खान

    शाहरुख खान को किंग ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है. उनकी कुल नेटवर्थ 735 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

ऋतिक रोशन

    रईस सितारों की लिस्ट में ऋतिक रोशन दूसरे नंबर पर आते हैं.  उनकी कुल नेटवर्थ 410 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

अमिताभ बच्चन

    महानायक के तौर पर जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ 375 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

सलमान खान

    बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सलमान खान चौथे नंबर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 355 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

अक्षय कुमार

    इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अक्षय कुमार का नाम है. उनकी कुल नेटवर्थ 325 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

आमिर खान

    इस लिस्ट में आमिर खान छठवें नंबर पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 235 मिलियन डॉलर बताई गई है.

Credit: ____________________________________

चिरंजीवी

    इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी का नाम भी शामिल है. उनकी कुल नेटवर्थ 200 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

राम चरण

    आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले साउथ के स्टार रामचरण की कुल नेटवर्थ 175 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

सैफ अली खान

    बॉलीवुड एक्टर सैफ अली का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उनकी कुल नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर है.

Credit: ____________________________________

नागार्जुन अक्किनेनी

    इस लिस्ट में 10वें नंबर पर साउथ स्टार नागार्जुन हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 123 मिलियन डॉलर हैं.

Credit: ____________________________________

View More Web Stories