ये हैं भारत के 10 सबसे रईस फिल्मी सितारें


Purushottam Kumar
2023/11/10 09:38:02 IST

    रेडिट द्वारा हाल ही में बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्म स्टार की सूची जारी की गई है.

    आईए जानते हैं भारत के सबसे रईस फिल्मी सितारों के बारे में और उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में भी

शाहरुख खान

    शाहरुख खान को किंग ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है. उनकी कुल नेटवर्थ 735 मिलियन डॉलर है.

ऋतिक रोशन

    रईस सितारों की लिस्ट में ऋतिक रोशन दूसरे नंबर पर आते हैं.  उनकी कुल नेटवर्थ 410 मिलियन डॉलर है.

अमिताभ बच्चन

    महानायक के तौर पर जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ 375 मिलियन डॉलर है.

सलमान खान

    बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सलमान खान चौथे नंबर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 355 मिलियन डॉलर है.

अक्षय कुमार

    इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अक्षय कुमार का नाम है. उनकी कुल नेटवर्थ 325 मिलियन डॉलर है.

आमिर खान

    इस लिस्ट में आमिर खान छठवें नंबर पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 235 मिलियन डॉलर बताई गई है.

चिरंजीवी

    इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी का नाम भी शामिल है. उनकी कुल नेटवर्थ 200 मिलियन डॉलर है.

राम चरण

    आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले साउथ के स्टार रामचरण की कुल नेटवर्थ 175 मिलियन डॉलर है.

सैफ अली खान

    बॉलीवुड एक्टर सैफ अली का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उनकी कुल नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर है.

नागार्जुन अक्किनेनी

    इस लिस्ट में 10वें नंबर पर साउथ स्टार नागार्जुन हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 123 मिलियन डॉलर हैं.

More Stories