राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान घूमने के लिए ऐसे करें बुकिंग?
Antima Pal
2025/02/01 17:44:06 IST
गुलाब, पुष्प घड़ी और बाल वाटिका देख मंत्रमुग्ध होंगे लोग
ऐसे में 140 तरह के गुलाब, पुष्प घड़ी और बाल वाटिका की खूबसूरती लोगों को देखने को मिलेगी.
Credit: social media2 फरवरी से 30 मार्च तक खुला रहेगा अमृत उद्यान
यह उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.
Credit: social mediaघूमने के लिए ये रहेगी टाइमिंग
सप्ताह में मंगलवार से रविवार सुबह 10 बजे से शाम छह बजे के बीच उद्यान में आप घूम सकते हैं.
Credit: social mediaघूमने के लिए कैसे बुकिंग करें?
ऐसे में आपको बताते हैं कि आप राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान घूमने के लिए कैसे बुकिंग कर सकते हैं.
Credit: social mediaबुकिंग और प्रवेश है निःशुल्क
उद्यान में बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क है.
Credit: social mediaआधिकारिक पोर्टल से लेना होगा पास
इसके लिए राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक पोर्टल से पास लेना होगा.
Credit: social mediaबिना बुकिंग नहीं मिलेगी एंट्री
बिना बुकिंग के लोगों को पार्क में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
Credit: social mediaगेट नंबर 35 से होगा प्रवेश और निकास
प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा जो नॉर्थ एवेन्यू से राष्ट्रपति भवन के करीब है.
Credit: social media